इंटरनेशनल मैगज़ीन के लिए जबसे रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट कराया है, तभी से इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है. कैमरे में रणवीर सिंह का नेकेड होकर पोज देना लोगों को रास नहीं आया है. उनके खिलाफ मुंबई के चेंबुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. एक्टर पर आरोप लगा है कि उन्होंने महिलाओं के सेंटिमेंट्स को आहत पहुंचाई है. एक्ट्रेस विद्या बालन किसी भी मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखना पसंद करती हैं. हाल ही में इंटरव्यू में विद्या बालन से इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर सवाल किया गया. वह क्या सोचती हैं, विद्या बालन ने कहा कि यह पूरी कॉन्ट्रोवर्सी निंदनीय है.