कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव पिछले एक साल में 30 बार दुबई गई. अनुमान है कि हर बार एक्ट्रेस वहां से कई किलो सोना लेकर वापस आई. गोल्ड स्मगलिंग के इस मामले में DRI ने उन ट्रिक्स का खुलासा किया है, जो रन्या तस्करी के लिए इस्तेमाल करती थी.