ऐसी चर्चा कि एक्ट्रेस Rashmika Mandanna साउथ एक्टर Vijay Deverakonda को डेट कर रही हैं. लेकिन Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने कभी खुलकर रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी और ना डेटिंग को कंफर्म किया. अब द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में Rashmika Mandanna इशारों- इशारों में विजय संग अपने रिश्ते को कंफर्म करती नजर आईं.