रतन राजपूत ने बहुत सालों तक काम किया. लेकिन बीमारी, घर के हालात ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया. अब रतन ब्रेक के बाद वापसी को तैयार हैं. एक शानदार आर्टिस्ट की वापसी की खबर फैन्स के लिए बहुत बड़ी है. उन्होंने खुद आज तक के मंच पर आकर कहा, हां मुझे काम चाहिए. मैं तैयार हूं.