दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने बीते मंगलवार को अपना 84वां जन्मदिन मनाया. बेहद सादगी से जीने वाले रतन टाटा की सादगी की झलक उनके जन्मदिन के जश्न में भी देखने को मिली. रतन टाटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने यंग फ्रेंड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा ने छोटा सा कपकेक काट कर अपना जन्मदिन मनाया. जहां एक ओर छोटे से छोटे सेलिब्रिटी भी अपने जन्मदिन पर लाखों करोड़ों खर्च कर देते हैं वहां इतने बड़े बिजनेस टाइकून ने इतने सादगी से अपना जन्मदिन मनाकर एक बार फिर लोगों का दिन जीत लिया. देखें ये वीडियो.