राशा अपनी डेब्यू फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वो अपनी मां रवीना टंडन और फिल्म के लीड हीरो अमन देवगन संग सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंची थीं. बिग बॉस में सलमान ने राशा और रवीना संग कई अनसीन पुरानी तस्वीरें दिखाई थीं.