Ravi Kishan on Zawahiri: अल-कायदा का सरगना अल जवाहिरी ड्रोन हमले में ढेर हो गया है. अमेरिका ने इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका है. अल जवाहिरी ने अफगानिस्तान के काबुल में शरण ले रखी थी. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले के लिए अमेरिका ने दो Hellfire मिसाइल का इस्तेमाल किया. जवाहिरी की मौत पर देश में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सांसद रवि किशन ने जवाहिरी की मौत पर बयान देते हुए कहा कि काबुल में भले ही जवाहिरी मारा गया हो लेकिन भारत में भी छिपे हैं कई अल-जवाहिरी जिन्हें चुन-चुनकर मारना होगा, ऐसे जानवर छिपे होते हैं और उन्हें चुन-चुनकर मारना जरूरी. देखें और क्या बोले रवि किशन.