रविवार को जम्मू-कश्मीर को रियासी में शिवखोड़ी गुफा से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया. इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. अब जानकारी आ रही है कि गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है. एनआईए ने एसपी लेवल के अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच करेंगे.