विद्रोहियों ने शनिवार को सीरिया के दक्षिणी शहर दारा पर कब्जा कर लिया. यह शहर राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ 2011 में शुरू हुए विद्रोह का जन्मस्थान है. दारा, सीरिया का चौथा बड़ा शहर है जिसे बशर अल-असद सरकार के समर्थन वाली सेना ने विद्रोहियों के हाथों बीते एक सप्ताह दौरान गंवा दिया है.