पहले 20 करोड़. फिर 200 करोड़. और अब 400 करोड़. जुर्म के इतिहास में ये शायद अपनी तरह का पहला मामला होगा, जब महज पांच दिनों के अंदर किसी से किसी ने इतनी बड़ी रंगदारी मांगी होगी. और रंगदारी भी किसी ऐसे-वैसे शख्स से नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से.