नशे में डूबे कोको नाम के कुत्ते की लत छुड़ाने के लिए एनिमल शेल्टर में उसे कई हफ्तों तक बेहोश रखा गया. वुडसाइड एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट में पहली बार किसी कुत्ते की नशे की लत छुड़ाई गई है. मालिक के मरने के बाद कोको की हालत की ये कहानी सुनकर सोशल मीडिया पर एनिमल लवर्स का दिल पसीज गया है.