गोवा के जिस कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था, उसका जल्द ध्वस्तीकरण किया जाएगा. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने के Goa Coastal Zone Management Authority के पहले के आदेश को बरकरार रखा है. कर्लीज रेस्तरां पर तटीय क्षेत्र के नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने का आरोप है.