एक वक्त में रिक्शा चलाने वाले दिलखुश कुमार ने आखिर कैसे 2 कैब कंपनियां खड़ी कर दीं? दिलखुश कुमार ने आजतक डिजिटल से बात करते हुए इसका खुलासा किया. बिहार के एक गांव के रहने वाले दिलखुश ने बताया कि कभी उन्होंने चपरासी की नौकरी करनी चाही थी, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. फिर उन्होंने रिक्शा चलाई, कुछ वक्त बाद कैब ड्राइवर बने और आगे चलकर 2 कैब कंपनियों की स्थापना की.