फ्रेंच द्वीप न्यू कैलोडोनिया में कई दिनों से दंगे जारी हैं. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कई मौतें हो चुकी हैं. ये टापू फ्रांस से हजारों किलोमीटर दूर है, और नॉन-सेल्फ-गवर्निंग क्षेत्र में आता है. करीब 10 दिनों से जारी प्रदर्शन के बाद यहां 15 मई को आपातकाल लागू हो गया. देखें वीडियो.