ऋषि कपूर ने कभी भी बात करते हुए बहुत संकोच नहीं किया और ऐसे पहलुओं पर भी बात की, जिनसे उनके दौर के एक्टर्स बचा करते थे. अपने पिता, इंडियन सिनेमा के आइकॉन राज कपूर के साथ रिश्तों को लेकर भी ऋषि ने अपनी किताब में खुलकर लिखा था. उन्होंने बताया था कि वो अपने पिता से बहुत डरते थे.