भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए हैं. ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जो ब्रिटेन की सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे. ऋषि सुनक के पीएम चुने के बाद से ही ब्रिटेन से लेकर भारत तक में जश्न का माहौल है. सुनक के पीएम चुने के बाद इंफोसिस के सह-संस्थापक और ऋषि सुनक के ससुर एन आर नारायणमूर्ति ने पहली बार बयान दिया है. ऋषि सुनक की शादी नारायणमूर्ति की बेटी से हुई है.