RJ महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के डेट करने की खबरें हैं. बीते दिनों ही चहल का पत्नी धनश्री संग तलाक फाइनल हुआ है. चहल और महवश को कई बार साथ देखा गया है. दोनों ने अभी तक अफेयर की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच महवश ने इंस्टा पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वो फ्यूचर हसबैंड के बारे में बात कर रही हैं.