जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भीषण हादसा हुआ है. यहां बस खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के सौजियां से मंडी जा रही थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और फौरन ही बचाव अभियान शुरू कर दिया. हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.