रोबोट्स का क्रेज अब लोगों में तेजी से बढ़ रहा है. आटोमेटिक चीजें लोगों को खूब भा रही हैं. चाहे ऑटोमैटिक कारें हों या ऑटोमैटिक ट्रेनें, दुनिया अब इंसानों से ज्यादा रोबोट्स या आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर भरोसा करने लगी है. इसी टेक्नोलॉजी पर बना है अहमदाबाद का एक कैफ़े जिसका नाम ही है - रोबोटिक कैफ़े. अहमदाबाद का ये कैफे लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि इस कैफे में रोबोट चाय बनाते हैं और खुद सर्व करते हैं. चाय के साथ साथ ये रोबोट समोसे और भेल-पूरी भी बनाते हैं और लोगों को सर्व करते हैं. ये मजेदार टेक्नोलॉजी लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही कारण है कि यहां भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.