गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया. इसके तहत, इस बार खेल जगत से 7 एथलीट्स को पद्मश्री सम्मान मिलेगा. टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना, स्क्वैश प्लेयर जोशना चिनप्पा, मलखंब प्लेयर उदय विश्वनाथ देशपांडे, पैरा बैडमिंटन प्लेयर गौरव खन्ना, तैराकी प्लेयर सतेंद्र सिंह लोहिया, तीरंदाजी खिलाड़ी पूर्णिमा महतो और पैरालंपिक तीरंदाजी खिलाड़ी हरबिंदर सिंह शामिल है.