IND vs ENG Match - तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने कई शॉट मारे, लेकिन एक हुक शॉट मारते हुए उन्होंने बॉल को लेग साइड में छक्के के लिए भेज दिया, लेकिन ये बॉल स्टैंड में बैठी एक बच्ची को जाकर लगी, बॉल लगने के बाद बच्ची को आसपास के लोग संभालते हैं, पर जब ये बात रोहित को पता चली तब वो बच्ची से जाकर मिले और उसे चॉकलेट-टैडीबियर गिफ्ट किया.