केदारनाथ यात्रा से पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में H3N8 इंफ्लूएंजा वायरस का खतरा मंडराने लगा है. यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले खच्चरों की मेडिकल जांच की गई तो 12 खच्चरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. यह मामला तब सामने आया, जब प्रशासन ने यात्रा से पहले 300 खच्चरों की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई. संक्रमित खच्चरों को तुरंत क्वारंटीन में रखा गया है.