कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर की वारदात को लेकर लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ कि अब उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में एक नर्स के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है. इस हत्याकांड के बाद इंसाफ की मांग को लेकर पूरे राज्य में सड़क से लेकर सदन तक जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां तक कि महिला कांग्रेस की दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिले के एसएसपी ऑफिस में जाकर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने कोलकाता पुलिस की तरह शुरू में लापरवाही की थी.