रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक घर क्रेमलिन के बारे में कहा जाता है कि ये दुनिया की सबसे सुरक्षित सरकारी इमारत है. इसके करीब ही कई ऐसे बंकर हैं, जिनपर न्यूक्लियर अटैक का भी असर न हो. इतनी सुरक्षा के बाद भी दो बार लोग इसकी दीवार फांदकर भीतर पहुंच चुके.