अफगान क्वाड में रूस, चीन, पाकिस्तान और ईरान शामिल है. रूस चाहता है कि, भारत भी क्वाड का हिस्सा बन जाए. एक्सपर्ट्स भारत का इस क्वाड में शामिल होना काफी मुश्किल मान रहे हैं. और इसका मुख्य कारण इस क्वाड में पाकिस्तान का भी शामिल होना हो सकता है.