रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के साथ संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि रूस और भारत के संबंध विशेष रणनीतिक साझेदारी पर आधारित हैं. पुतिन ने उम्मीद जताते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर ये प्रयास करते रहेंगे कि सभी क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंध लगातार मजबूत होते रहे, जिनसे दोनों देशों को लाभ हो.