रूस के सबसे आधुनिक, छठी पीढ़ी के स्टेल्थ ड्रोन S-70 Okhotnik-B की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. साल 2017 से इसके बनने और डिजाइन को लेकर चर्चा होती आ रही है, लेकिन अब इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इसे सुखोई और रूसी एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन मिग ने मिलकर बनाया है.