यूक्रेन का दावा है कि बीते 24 घंटे में डोनबास में कब्जे की 10 कोशिशें नाकाम कर दी गईं. यूक्रेनी सेना ने डोनबास में रूसी सेना के 12 टैंक, एक आर्टिलरी सिस्टम, 28 बख्तरबंद गाड़ियां, एक Su-34 एयरक्राफ्ट, एक Ka-52 हेलीकॉप्टर, 4 ड्रोन और एक क्रूज मिसाइल को तबाह कर दिया है