दुनिया में सबसे खतरनाक माना जाने वाला अमेरिकी ड्रोन रूस के फाइटर जेट के साथ टकराकर Black Sea में डूब गया. लेकिन इतना आधुनिक होने के बावजूद ये रूस के फाइटर जेट के सामने क्यों नहीं टिक नहीं पाया. खास बात ये है कि अमेरिका से यही Drone भारत ने भी लीज पर लिया है. जानें इस पूरे घटनाक्रम की सच्चाई.