Hrithik Roshan और Saba Azad एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. हाल ही में सबा की सीरीज Who’s Your Gynac के सीजन 2 की अनाउंसमेंट हुई. इसके ट्रेलर पर एक यूजर ने उन्हें कमेंट कर ट्रोल किया. ये कमेंट Saba Azad को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जवाब देते हुए उन्होंने उस यूजर की क्लास लगा डाली.