साल 2004 में आई फिल्म 'धूम' का दीवाना हर कोई है. उस फिल्म में जॉन के किरदार कबीर को सभी ने पसंद किया था. अब एक्टर की को-एक्ट्रेस सादिया खातीब ने बताया है कि वो जॉन के किरदार कबीर को अपना बॉयफ्रेंड बताती थीं जब वो स्कूल में पढ़ा करती थीं.