उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से 'साहित्य आजतक-लखनऊ 2024' के दूसरे संस्करण का आगाज हो गया है. 'साहित्य आजतक लखनऊ' के 'राम बुलावा भेजिया' सेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर लेखक और अद्वैत शिक्षक आचार्य प्रशांत ने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान राम क्या है पूछे जाने पर आचार्य प्रशांत ने चार प्रकार के राम बताए.