आजतक के पास सर्जरी के बाद सैफ के शरीर से निकाले गए उस 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़े की फोटो है. इसमें साफ देखा जा सकता है चाकू का शुरुआती हिस्सा एक्टर की बॉडी में घुस गया था. इसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके बाहर निकाला है.