प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दे रही है. पहले हफ्ते में शानदार कमाई करने के बाद, दूसरे हफ्ते की शुरुआत फिल्म के लिए बहुत जोरदार रही. न्यू ईयर वाला वीकेंड होने की वजह से फिल्म को बहुत फायदा मिला और इसने फिर से सॉलिड कमाई की.