सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'टाइगर 3' थिएटर्स में चल तो रही है. मगर इस फिल्म के लिए क्रेज उतना तूफानी नहीं नजर आ रहा जितना इस साल की बड़ी फिल्मों 'पठान', 'जवान' या 'गदर 2' के लिए था. 5 दिन बाद भी सलमान की फिल्म 200 करोड़ का आंकड़े से दूर नजर आ रही है.