बिग बॉस 18 के फिनाले नाइट में अक्षय कुमार अपनी मूवी स्काईफोर्स को प्रमोट करते नहीं दिखे. मालूम पड़ा है अक्षय बिना शूटिंग किए ही सेट से निकल गए. आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के लेट होने की वजह से अक्षय कुमार को बिना शूट किए निकलना पड़ा.