पिछले दिनों बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टर ने कहा था कि 'तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे' जिसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई. इस मामले को लेकर सलमान खान 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से मिले थे. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. मुंबई पुलिस ने सलमान खान को हथियार का लाइसेंस जारी कर दिया है.