बीती रात Junaid Khan की अपकमिंग फिल्म Loveyapa की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां तीनों खान साथ नजर आए. Aamir Khan ने बेटे Junaid Khan की फिल्म देखने के लिए अपने खास दोस्त Salman Khan और Shah Rukh Khan को इंवाइट किया था. सच्ची दोस्ती निभाते हुए Salman Khan और Shah Rukh Khan फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंचे.