समांथा रुथ प्रभु ने शादी के 4 साल बाद 2021 में पति नागा चैतन्य से तलाक लिया था. रिश्ता टूटने के बाद समांथा लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. तलाक के बाद समांथा ने नागा से जुड़ी चीजों से खुद को डिसकनेक्ट करने के लिए नया पैंतरा अपनाया है.एक्ट्रेस ने पहले वेडिंग गाउन को री-डिजाइन कर इसे ड्रेस में तब्दील किया था. खबरें हैं अब उन्होंने सगाई की डायमंड रिंग को पेंडेंट में बदल दिया है.