एक नए इंटरव्यू में समीर, शाहरुख पर सवालों से बचते नजर आए. जब उनसे 'जवान' फिल्म में शाहरुख के डायलॉग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे 'सड़क-छाप' और 'थर्ड-रेट' डायलॉग बताया. समीर का नाम 2021 में तब हाईलाइट हुआ जब उनकी सर्च टीम ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया था.