लंबे समय तक देशभर में चर्चा की वजह बने रहे अखलाक लिंचिंग केस से जुड़े एक मामले में आज उत्तर प्रदेश की एक अदालत का फैसला आया है. अदालत ने अखलाक हत्याकांड के बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक सोम को दोषी माना है. अदालत ने उनके ऊपर 800 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.