सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा एक बार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आई हैं. उन्होंने करीब एक महीने बाद इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की. सारा तेंदुलकर पिकनिक मनाने पहुंचीं, जहां से उन्होंने अपने फोटो और वीडियो शेयर किए. इसी दौरान वो मधुमक्खी के काटने से बचीं. दरअसल, सारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें देख सकते हैं कि मधुमक्खी उनके पास तक आ जाती है औऱ वो उससे बचती हैं. सारा कहती हैं, 'ओ माई गॉड हनी बी.' इसके अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में सूरज, फूल-पत्ती की इमोजी के साथ लिखा- पिकनिक डे. सारा तेंदुलकर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.