बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है. अनीता देवी ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पुनर्मतदान की मांग की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अनीता देवी की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि 'आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए, पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए?'. 'हाईकोर्ट खुला है, आप वहां जाइए, हम इस पर सुनवाई नहीं करे़ंगे'.