आपने शायद इस तरह के किसी हैकिंग के बारे में पहले भी सुना हो. सिम स्वैपिंग वो तरीका है, जिससे स्कैमर्स के पास आपका OTP आने लगेगा. ना सिर्फ OTP बल्कि उन्हें आपके सिम कार्ड का पूरा कंट्रोल मिल जाएगा. आइए जानते हैं सिम स्वैपिंग क्या होती है.