पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड परएक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बदम में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे. इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं.