ग्रे मैटर कहलाने वाले इस हिस्से में न्यूरॉन्स का जमावड़ा होता है. ये याद रखने, समझने और तर्क करने में मदद करता है. यानी इस हिस्से के सिकुड़ने का सीधा असर याददाश्त से लेकर समझने और फैसला लेने पर भी होता है.