साइंटिस्ट ने दावा किया है कि पिछले तीस सालों में धरती का दक्षिण ध्रुव पूर्व दिशा की तरफ अठहत्तर दशमलव चार आठ सेंटीमीटर यानी करीब ढाई फीट खिसक चुका है. जो फिर वापस कब लौटेगा, इसका पता नहीं चल पा रहा है.