सोमवार के दिन अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन किया गया जहां रामलला की मूर्ति देख भक्तगण भाव-विह्वल हो उठे. कृष्णशिला यानी ब्लैक स्टोन से बनी मूर्ति में वो सभी भाव मौजूद हैं जो किसी पांच वर्षीय बालक में होते हैं. मंदिर को बनाने वाले मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगिराज की पत्नी विजेता ने बताया है कि कैसे रामलला की जीवंत मूर्ति को आकार दिया गया.