हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद बाजार नियामक सेबी (SEBI) चीफ माधरी पुरी बुच चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं. इनपर एक के बाद एक आरोप लग रहे हैं. हालांकि, अभी तक लगे सभी आरोपों को SEBI प्रमुख ने निराधार बताया है और सफाई पेश की है.