अमेरिका में एक ऐसा सीरियल किलर था जिसे ‘नाइट स्टाकर’ के नाम से भी जाना जाता था. उस पर 13 हत्या, 11 बलात्कार, 14 डकैती और 5 हत्या के प्रयास के मामले दर्ज थे. फिर भी इस सीरियल किलर की लड़कियां इतनी दीवानी थीं कि उसे जेल में भी लव लेटर भेजती रहती थीं. चलिए जानते हैं इस खतरनाक सीरियल किलर की कहानी